Lalkuan News: नगर के एक होटल में 30 वर्षीय याशिका पहआ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद लालकुआं और हल्द्वानी पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव की स्थिति का मुआयना करने के साथ ही फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, याशिका रामपुर रोड वार्ड नंबर 7 की निवासी थी, जो 7 अक्टूबर की प्रातः अपने घर से स्कूटी द्वारा निकली थी। उसने सुबह 11रू45 बजे लालकुआं के जगदीश होटल में 107 नंबर कमरा बुक कराया। होटल के कर्मियों को उसने बताया कि वह नवरात्रि का व्रत कर रही है और उसे डिस्टर्ब ना किया जाए। वह प्रातः दिल्ली जाने की योजना बना रही थी।
आज सुबह होटल कर्मियों ने चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। युवती की लोकेशन देखकर उसके परिजन और हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंच गए। दरवाजा तोड़ने पर उसके बाथरूम में शव बरामद हुआ।
लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. लव पांडे तथा फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
पता चला है कि युवती कल तड़के घर से निकली थी, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। परिजनों ने इस मामले की सूचना हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश को दी, जिन्होंने पुलिस को युवती का नंबर सर्विलेंस में लगाने के निर्देश दिए।
For Latest Lalkuan News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar