Ranikhet News: रानीखेत के ताड़ीखेत ब्लॉक के खुशालकोट गांव में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। नवविवाहित दंपत्ति संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटके पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय रानीखेत भेज दिया गया है।
घटना दोपहर की है, जब खुशालकोट निवासी देवकी देवी घर लौटीं। उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। उनका बेटा कमल सिंह नेगी (31) और बहू सरिता नेगी (24) फंदे पर लटके हुए थे।
देवकी देवी के शोर मचाने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी राजस्व उप निरीक्षक कुबेर सिंह मेहरा को दी। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस और नायब तहसीलदार प्रियंका के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल, कुबेर सिंह मेहरा, कुंदन कनवाल, प्रदीप बिजल्वाण, कुमार सोनू, और राजेन्द्र जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। घटना के पीछे के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, इस त्रासदी ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
For Latest Ranikhet News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar