Rudrapur News: सात दरोगा इधर से उधर, एक इंस्पेक्टर का भी तबादला

Dehradun News
शेयर करे-

For Latest Rudrapur News Click Here

Rudrapur News: उत्तराखंड में जिलास्तर पर पुलिस महकमे में फेरबदल जारी हैं। इस क्रम में ऊधमसिंह नगर जिले में एसएसपी ने सात दरोगाओं और इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। ट्रांजिट कैंप चैकी के प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह को सीआईडी में भेजा गया है। उनकी जगह ट्रांजिट कैंप एसओ की कमान अब मोहन पांडेय को सौंपी गई है। उप निरीक्षक केसी आर्या को थाना पंतनगर से चैकी इंचार्ज धर्मपुर कोतवाली जसपुर बनाया गया है।

चंदन सिंह बिष्ट को चैकी इंचार्ज धर्मपुर से चैकी इंचार्ज कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर का पद सौंपा गया है। उप निरीक्षक दीपक जोशी को रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी चैकी प्रतापुर थाना नानकमत्ता बनाया गया है। उप निरीक्षक अशोक को चैकी इंचार्ज प्रतापूर से थाना पंतनगर भेजा गया है। उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह को कुंडेश्वरी चैकी इंचार्ज से कोतवाली किच्छा स्थानांतरित किया गया है। उप निरीक्षक विजय कुमार को कोतवाली किच्छा से ट्रांजिट कैंप भेजा गया है।
वहीं, पुलिस मुख्यालय देहरादून के आदेश के अनुसार, ट्रांजिट कैंप प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह को सीआईडी मुख्यालय में नियुक्त किया गया है।

Rudrapur News

 

Rudrapur News: सात दरोगा इधर से उधर, एक इंस्पेक्टर का भी तबादला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *