उत्तराखंड में 1 लाख 91 हजार मतदाता गायब, निर्वाचन कार्यालय ने कराया था सर्वे।

उत्तराखंड में 1 लाख 91 हजार मतदाता गायब, निर्वाचन कार्यालय ने कराया था सर्वे।
शेयर करे-

देहरादून। प्रदेशभर में बूथ दर बूथ कराए गए सर्वेक्षण में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। प्रदेश में जहां 24067 मतदाताओं की कमी दर्ज की गई है, वहीं सूबे से 1 लाख 91 हजार 376 मतदाता गायब पाए गए। इनके नामों की जानकारी निर्वाचन कार्यालय द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में सामने आई है। निर्वाचल कार्यालय ने इन सभी को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब देने को कहा है। यह जानकारी जिला निवार्चन अधिकारी वी. षणमुगम ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 81,67,568 थी, जिसमें 42,35,953 पुरुष, 39,31,320 महिला, 295 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे। 27 अक्तूबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 81,43,501 हो गई है, जिसमें 42,18,089 पुरुष, 39,25,143 महिला, 269 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इस बार प्रदेश में निर्वाचन कार्यालय की ओर से बूथ-बूथ में घर-घर सर्वेक्षण कराया गया। सर्वेक्षण में 1,91,376 मतदाता गायब पाए गए। इन सभी को निर्वाचन कार्यालय ने नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब देने को कहा है। इसके बाद एआरओ (एसडीएम), एईआरओ (तहसीलदार) इनका निस्तारण करेंगे।

 

इन जिलों में गायब हैं इतने मतदाताः

जिला – गायब मतदाता

हरिद्वार – 26,944

ऊधमसिंह नगर – 26,857

देहरादून – 25,682

नैनीताल – 17,677

पौड़ी गढ़वाल – 16,851

अल्मोड़ा – 15,172

टिहरी गढ़वाल – 14,670

बागेश्वर – 10,321

चमोली – 8,889

चंपावत – 8,699

पिथौरागढ़ – 8,291

उत्तरकाशी – 5,969

रुद्रप्रयाग – 5,354

 

उत्तराखंड में 1 लाख 91 हजार मतदाता गायब, निर्वाचन कार्यालय ने कराया था सर्वे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *