उत्पीड़न के विरोध में 8 सितंबर को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता, करेंगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन।

उत्पीड़न के विरोध में 8 सितंबर को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता, करेंगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन।
शेयर करे-

नैनीताल। हापुड़, देहरादून, उधम सिंह नगर व अन्य जिलों में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में अधिवक्ता 8 सितंबर को न्यायिक कार्यों से विरक्त रह कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड बार काउंसिल की ओर से सभी बार एसोसिएशनों को सूचना दे दी गई है जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। बार काउंसिल के के सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा ने बताया कि बार काउंसिल ने अधिवक्ताओं के उत्पीड़ने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शांतिपूर्ण मार्च कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया। यहां तक कि महिला अधिवक्ताओं के साथ भी मारपीट की। इस घटना का उत्तराखंड बार एसोसिएशन कड़े शब्दों में निंदा करता है। साथ ही देहरादून में अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न का भी संज्ञापन लिया गया है। बार काउंसिल ने एक स्वर में कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बार काउंसिल ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

उत्पीड़न के विरोध में 8 सितंबर को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता, करेंगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *