श्रीनगर। 24 घंटे में गुलदार के हमले में दो बच्चों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। लोगों में वन विभाग के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है। दो बच्चों की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि वह कई बार गांव में पिंजरा लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। सडत्रक जाम होने की सूचना पर नायब तहसीलदार श्रीनगर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। उन्होंने इलाके में झाड़ी काटने और स्ट्रीट लाइट लगवाने के आदेश दे दिए गए हैं। मृतक बच्चे के परिजनों को 6 लाख में से प्रथम राहत में 1 लाख 80 हजार रुपये की सहायता राशि वन विभाग की तरफ से दे दी गई है। वहीं नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि अब तक श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में 12 से अधिक गुलदार होने की सूचना है। ऐसे में लोगों को सचेत रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से रात के समय घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। उधर, प्रमुख वन संरक्षक ने कहा है कि अगर गुलदार पकड़ा या ट्रैंकुलाइज नहीं होता है तो उसे मार दिया जाए।
Chief Editor, Aaj Khabar