अल्मोड़ा। जिले के लमगड़ा ब्लाक के सत्यों गांव में एक स्विफ्ट डिजायर कार गहरी खाई में गिर गई जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पास्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सत्यो गांव में सवारी छोड़कर वापस लौट रहा था तभी हदसा हो गया। गौलीमहर लमगड़ा निवासी विनोद रावत पुत्र दीवान सिंह रावत सोमवार को कुछ सवारियों को छोड़ने के लिए सत्यों गांव गया हुआ था। जब वह मेरधुरा के पास पहुंचा तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची लमगड़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर घारूल को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Chief Editor, Aaj Khabar