Almora: सल्ट बस दुर्घटना के मृतकों व घायलों की सूची

Almora News
शेयर करे-

Almora: गढ़वाल मोटर्स ऑनर यूनियन लिमिटेड की बस संख्या यूके 12 पीए-0061 की बस सल्ट में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई। इसकी क्षमता 37 सीट की थी। सल्ट के
ग्राम कूपी मरचूला के निकट हुए हादसे में 36 यात्री की मौत हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने तहसीलदार सल्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह सूची जारी की है।

मौके पर दम तोड़ने वालों की सूची – दिनेश 45 पुत्र मान सिंह भैरंगखाल पौड़ी गढ़वाल चारू देवी 34 पत्नी मनोज रावत रामनगर मनोज रावत 35 पुत्र दर्शन सिंह रामनगर दीपक 37 पुत्र चमन सिंह बराथ पौड़ी आरव 5 पुत्र दीपक बराथ पौड़ी आदित्य सिंह 16 पुत्र मनोहर सिंह सुनडोला पौड़ी सौनी 24 पत्नी परवीन दिगोली धूमाकोट दिलवर सिंह 54 पुत्र राजे सिंह विरखेत पौड़ी गिरीश ढौंडियाल 35 पुत्र नंदा बल्लभ पिरुलद्वारा पार्वती कुंज मानसी ध्यानी 18 राकेश ध्यानी बराथ पौड़ी परवीन दत्त 47 पुत्र ईश्वरी दत्त खेतूवाखल पौड़ी नरीज ध्यानी 16 पुत्र विनोद ध्यानी रुईडाली पौड़ी धनपाल उर्फ यशपाल सिंह 63 पुत्र कुंदन सिंह परसोली पौड़ी पंकज रावत 39 पुत्र प्रेम सिंह आमपोखरा रामनगर शंका देवी 48 पत्नी दर्शन लाल उड़ीमल्ला पौड़ी दर्शन लाल 56 पुत्र अनूप लाल मझेड़ा अल्मोड़ा रवि भारद्वाज 36 पुत्र सुरेशानंद जामणी सल्ट मीनाक्षी 23 पत्नी परवीन सिंह कैनाथल मल्ला पौड़ी सलोनी 22 पुत्री जगमोहन सिंह कैनाथल मल्ला पौड़ी रविंद्र रावत 44 पुत्र चनर सिंह आमपोखरा रामनगर रश्मि रावत 20 पुत्री मोहन सिंह धूमाकोट दयावंती पांथरी 76 पत्नी रामप्रसाद धूमाकोट दिव्यांसु बलौदी 24 पुत्र नरेंद्र सिंह देवलाद बनवारी लाल 65 पुत्र राम लाल रणथल मल्ला सल्ट विशाल सिंह 20 पुत्र धनपाल सिंह धूमाकोट शक्ति कुमार 42 पुत्र गोविंद राम परसोली देवेंद्र सिंह नेगी 44 पुत्र गोपाल सिंह बराथ मल्ला आदित्य राम ध्यानी 68 पुत्र मनोहर लाल धूमाकोट
रामनगर अस्पताल में मृत घोषित यात्रियों की सूची – सुमन नेगी 45 पत्नी विरेंद्र सिंह पीरूमदारा रामनगर प्रवीण रावत 17 पुत्र भूपाल सिंह दिगोली पौड़ी आयुष मंदोलिया 25 पुत्र सुभाष चंद्र पातल तल्ला धूमाकोट प्रवीण सिंह 42 पुत्र भवन सिंह किन्नात मल्ला धूमाकोट के साथ ही चंपा 34 व प्रवीण शामिल हैं।

27 घायलों की सूची

अमन 26 दीपक 25 अवनी 8 करण 26 आयुष 17 भरत 38 वीरेंद्र गिरीश 40 राबिन 23 अक्षीता 20 अंजलि 20 आकाश प्रदीप अशोक 28 प्रमिला 20 राहुल 22 सूरज पाल 25 हरिश्चंद्र 41 विपाशु 21 जगदीप 38 रमेश 41 वैष्णवी 21 विशाल 25 विनोद 48 शिवानी 3 के अलावा 4 साल की बच्ची तथा 19 साल का पुरुष का नाम पता नहीं चल पाया है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *