देहरादून। पत्नी का दर्जा देने का दबाव बना रही एक युवती की सेना के अधिकारी ने निर्मम हत्या कर दी। युवती देहरादून के बार में डांसर थी। युवती मूलरूप से नेपाल की रहने वाली है। वहीं पुलिस ने सेना के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सेना का अधिकारी प्रेमनगर पंडितवाड़ी क्लेमेंटाउन देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 10 सितंबर को ग्राम प्रधान सोड़ा सरौली प्रवेश कुमेड़ी ने पुलिस को सूचना दी थी की सिरवाल गढ़ में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया। टीम का गठन होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। इसमें पुलिस के हाथ सुराग लग गया। युवती की ड्रेस के टैग मिला जिसके जरिए पुलिस जाखन और किशन नगर चौक से जुड़े शोरूम में पहुंची तो दो शोरूम से 8 ड्रेस खरीदे जाने की जानकारी पुलिस को मिली। इसी बीच यहां आने वाली गाड़ियों को चैक किया गया जिसमें कुछ गाड़ियां संदिग्ध पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ियों को ट्रेस कर लिया जिसमें प्रेमनगर पंडितवाड़ी में रहने वाला रामेन्दू उपाध्यायसंदिग्ध पाया गया। पुलिस ने संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल स्विफ ऑफ आया। इसके पुलिस की एक टीम रामेन्दू के प्रेम नगर पंडितवाड़ी स्थित आवास पर पहुंची और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। मृतका की शिनाख्त श्रेया उर्फ सुमित्रा चिसापानी जिला तनहु नेपाल के रूप में हुई। रामेन्द ू की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, मृतका की आईडी, उसके कप़ड़े आदि बरामद कर लिया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह क्लेमेंटाउन देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात है। आरोपी की पोस्टिंग कुछ समय पहले सिलिगुड़ी पश्चिम बंगाल से देहरादून हुई थी। साल 2010 में डिपार्टमेंटल कमीशन के रूप में लेफ्टिनेंट बन गया था। जनवरी 2020 में सिलीगुड़ी के एक डांस बार में उसकी मुलाकात श्रेया नाम की लड़की से हुई थी। इसके बाद उनमें दोस्ती हुई फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए। वह श्रेया के सारे खर्चे उठाता था। कुछ समय बाद वह उसे देहरादून ले आया तो इसकी भनक रामेन्दू की पत्नी को लग गई जिसके बाद वह उसे कुछ दिन होटल में रखने के बाद सिलीगुड़ी भेज दिया। कुछ दिन उसने उसे फिर देहरादून बुला लिया और क्लेमेंटाउन में ही एक फ्लैट किराए पर ले लिया। एसएसपी ने बताया कि इसके बाद श्रेया रामेन्दू पर पत्नी का दर्जा देने के लिए दबाव डालने लगी जिसके बाद दोनों में तकरार बढ़ने लगी। एक दिन रामून्दू की पत्नी भी फ्लैट में पहुंच गई जिससे बात और बढ़ गई। खुद को फंसता देख रामेन्दू ने श्रेया को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया। 9 सितंबर को रामेन्दू श्रेया को बीयर पिलाने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया जहां रात को दोनों ने शराब पी। रामेन्दू ने श्रेया को ज्यादा शराब पिलाई। इसके बाद वह श्रेया को लॉन्ग ड्राइव के बहाने गाड़ी में ले आया। इसके बाद गाड़ी में उसे और बीयर पिलाई। इसके बाद रात आईएसबीटी, घंटाघर, बल्लूपुर, डोईवाला फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकले। इसके बाद उसने थानो रोड पर सोडा सरोली से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर दी। इसी दौरान रामेन्दू ने श्रेया के सिर पर हथौड़े से ताबड़ तोड़ वार कर दिए। इसके बाद वह गाड़ी को और थोड़ा आगे ले गया और श्रेय को सड़क किनारे फेंक कर वापस घर आ गया।
Chief Editor, Aaj Khabar