श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड का, मंगल ध्वनि के भव्य वादन से गुंजायमान रहेगी राम जन्मभूमि।

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड का, मंगल ध्वनि के भव्य वादन से गुंजायमान रहेगी राम जन्मभूमि।
शेयर करे-

अयोध्या। श्री राम के आगमन की घड़ियां नजदीक आ रही है। सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड का होगा। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए पूरी नगरी को आध्यात्मिक रंग में सजाया गया है। पूरे मंदिर परिसर की छटा देखती ही बनती है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकप्रिय क्रिकेटर, मशहूर हस्तियां, उद्योगपति, संत और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों न्योता मिला है। अब भारत समेत दुनिया की नजरें प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक घड़ी पर टिकी हुई हैं।

सुबह 10 बजे ‘मंगल ध्वनि’ के भव्य वादन के बीच मेहमानों का प्रवेश होगा। इसके लिए ट्रस्ट की ओर से प्रवेशिका जारी की गई है जिसके आाधार पर ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। रामजन्म भूमि परिसर में सभी मेहमानों को साढ़े दस बजे तक प्रवेश करना होगा। प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त मृगशिरा नक्षत्र में होगा। 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा का श्रीगणेश होगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है। प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 1 मिनट 24 सेकेंड का है। इस दौरान विशेष पूजा होगी। जजमान प्रधानमंत्री नरेंद्रग मोदी के कर कमलों से रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान काशी के प्रख्यात वैदिक आचार्य गणेश्वर द्रविड़ और आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निर्देशन में 121 वैदिक अचार्य संपन्न कराएंगे। प्राण प्रतिष्ठा में 150 से अधिक परंपराओं के संत और धर्माचार्यों के अलावा 50 से ज्यादा आदिवासी, गिरिवासी, तटवासी, द्वीपवासी, जनजातीय परंपराएं भी उपस्थित होंगी।

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड का, मंगल ध्वनि के भव्य वादन से गुंजायमान रहेगी राम जन्मभूमि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *