प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संस्थापक संरक्षक बाबूलाल गुप्ता पंचतत्व में विलीन।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संस्थापक संरक्षक बाबूलाल गुप्ता पंचतत्व में विलीन।
शेयर करे-

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संस्थापक संरक्षक बाबूलाल गुप्ता जी का आज राजपुरा स्थिति शमशान घाट में अन्त्येष्टि की गई,उनके दोनों पुत्रों गिरीश गुप्ता और राकेश गुप्ता के द्वारा मुखाग्नि दी गई, उनकी अंत्येष्टि में

स्थानीय विधायक माननीय सुमित हृदयेश,लालकुआं विधायक माननीय मोहन सिंह बिस्ट, कालाढूंगी विधायक माननीय बंशीधर भगत द्वारा घाट में पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की, तीनों विधायकों द्वारा उनके व्यापारी हितों के लिए संघर्ष को याद किया, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष नवीन वर्मा जी के द्वारा संगठन का फ्लैग ओढ़ाकर पुष्पचक्र अर्पित कर संगठन की ओर से अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबूलाल जी व्यापारियों के दिलों में सदैव अमर रहेंगे, उन्होंने संगठन को खड़ा ही नहीं किया बल्कि व्यापारी हितों के अनेकों आंदोलन किये और व्यापारी हितों में सफलता दिलाई, उनके अंतिम यात्रा में संगठन कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल, चंद्रशेखर पंत, राजेश अग्रवाल, नैनीताल जिलाध्यक्ष और उनके चचेरे भाई विपिन गुप्ता, ऊधमसिंह नगर के ओमप्रकाश अरोड़ा,जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी,निर्मल हंसपाल, विनीत जैन,अश्विनी छाबड़ा, गुलशन छाबड़ा, राजेश बंसल, भीमताल से रामपाल गंगोला, पंकज जोशी, महानगर हल्द्वानी अध्यक्ष योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल, पवन वर्मा, पवन जोशी सहित सैकड़ों व्यापारी प्रतिनिधियों एवं हल्द्वानी के प्रबुद्ध व्यापारीजनों ने अन्तिम यात्रा में पहुँचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संस्थापक संरक्षक बाबूलाल गुप्ता पंचतत्व में विलीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *