Haldwani News: पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार का आतंक कम नहीं हो रहा है। गुलदारों ने नानकमत्ता और बागेश्वर में खूनी खेल खेलते हुए दो मासूमों की जान ले ली। बागेश्वर जिले की कांडा तहसील में गुलदार ने 3 साल की बच्ची को मार डाला जबकि उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में 14 साल के किशोर को गुलदार ने बच्चे को मार डाला।
नानकमत्ता के बिचवा भूड़ इलाके में में रहने वाला 14 साल का लड़का जब घर के आंगन में खेल रहा था तभी गुलदार उसे उठा ले गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर उसके पिता उसे बचाने के लिए भागे। पिता ने शोर मचाया तो गुलदार लड़के को गन्ने के खेत में छोड़ कर भाग गया। उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर बागेश्वर के कांडा स्थित औलानी डांगा में गुलदार ने तीन वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। 3 साल की योगिता अपने छोटे भाई के साथ घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर उसे उठा ले गया।
बच्ची को गुलदार द्वारा उठाकर ले जाने की खबर लगते ही ग्रामीण शोर मचाते हुए उसके पीछे भागे. ग्रामीणों का शोर सुनकर गुलदार बच्ची को कुछ दूरी पर छोड़कर जंगल में भाग गया। ग्रामीणों ने जब बच्ची को उठाया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar