देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सरकार ने 11,321 करोड़ रूपए का अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान पटल पर कई विधेयक भी रखे गए। मॉनसून सत्र के दौरान वार्षिक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन वर्ष 2014-15 से वर्ष 2021-22 तक को सदन के पटल पर रखा गया। इसके अलावा उत्तराखंड भू संपदा नियामक प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन 2019-20 से 2020-21 को सदन के पटल पर रखा गया। वहीं, उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम की वित्तीय वर्ष 2019 से 2021 की बैलेंस शीट, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक लेखा विवरण और 2022 की कैग रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई। इसके अलावा उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग की एटीआर रिपोर्ट व यूपीसीएल की 2020 से 2022 का वार्षिक लेखा विवरण रखने के साथ ही उत्तराखंड (संयुक्त प्रांतीय रक्षक दल अधिनियम 1948) संशोधन अध्यादेश 2023, उत्तराखंड निवेश और आधारित संरचना अध्यादेश 2023 और उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2023 को सदन के पटल पर रखी गई। इससे पूर्व प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। विपक्ष के नेताओं ने कई सवाल उठाए जिनका जवाब संबंधित विभागों के मंत्रियों द्वारा दिया गया।
Chief Editor, Aaj Khabar