नोएडा से नैनीताल घूमने आए थे एचसीएल के कर्मचारी, प्रिया बैंड पर खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, 20 घायल।

नोएडा से नैनीताल घूमने आए थे एचसीएल के कर्मचारी, प्रिया बैंड पर खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, 20 घायल।
शेयर करे-

हल्द्वानी। नैनीताल घूमने आए एचसीएल कर्मचारियों का वाहन घटगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार दो युवतियों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डा. सुशीला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे तब हुआ जब सभी कर्मचारी नैनीताल से वापस लौट रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान चलाया। गाड़ी में चालक समेत 22लोग सवार थे। नोएडा सेक्टर 126 उत्तर प्रदेश स्थित एचसीएल कंपनी में कार्यरत 21 लोगों का दल बीते शनिवार को नैनीताल घूमने आया था। दल में 14 लडक़े और 7 लड़कियां शामिल थी। रविवार को टेंपो ट्रैवलर संख्या यूपी 16ईटी-6080 से वापस लौट रहे थे। जब टैंपो ट्रेवलर कालाढूंगी रोड पर प्रिया बैंड के पास पहुंचा तभी वाहन बेकाबू होकर पलट गया। वाहन के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। ट्रैवलर में सयोनी दुबे (28 वर्ष) और जया शाक्य (23 वर्ष) वाहन में दबने से बुरी तरह से कुचल गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला। हादसे में अभिरोम, छवि निवासी साकेत दिल्ली, सागर भौलवाल, दीपक, पारस निवासी चंदनवन मथुरा, पवन कुमार निवासी करनाल हरियाणा बुरी तरह घायल हुए। जबकि अन्य सवारों में शिखा, प्राची, मुस्कान, नवनीत, प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, विष्णु, सुमित, मुकेश, आदर्श और चालक उमेश कुमार कुमार बाल-बाल बच गए। कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन रावत ने बताया कि घायलों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। मृतकों के शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेस्क्यू के दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम डा.जगदीश चंद्र, एसडीएम रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी, सीओ बलजीत भाकुनी मौजूद रहे।

नोएडा से नैनीताल घूमने आए थे एचसीएल के कर्मचारी, प्रिया बैंड पर खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, 20 घायल। नोएडा से नैनीताल घूमने आए थे एचसीएल के कर्मचारी, प्रिया बैंड पर खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, 20 घायल।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *