मोर नाचा किसने देखाः इस स्कूल में घुस गया गुलदार, देखने के लिए सड़क पर उतरा हुजूम

मोर नाचा किसने देखाः इस स्कूल में घुस गया गुलदार, देखने के लिए सड़क पर उतरा हुजूम
शेयर करे-

हल्द्वानी। शहर के वनभूलपुरा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में गुलदार दिखने से दहशत फैल गई। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह वाकई में गुलदार था। अफवाह फैली तो मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। इतनी बड़ी आबादी के बीच गुलदार के घुसने की अफवाह बेमानी नजर आ रही है। गुलदार की फोटो लेने को बेताब दिखाई दिए। लेकिन गुलदार कहीं दिखाई नहीं दिया।
दरअसल मुजाहिद चौक में राजकीय बालिका इंटर कालेज है। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अफवाह फैल गई कि बालिका इंटर कालेज में बाघ घुस गया। स्कूल में बाघ क्या घुसा लोग तमाश बीन बन गए और सैकड़ों का रेला सड़क पर उतर आया। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वनभूलपुरा में गुलदार या बाघ की इंट्री हुई है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से शहर की आबादी में गुलदार की धमक देखने को मिल रही है। तिकोनिया के गुरूनानकपुरा, नवाबी रोड आदि में भी गुलदार देखा जा चुका है। इसके बाद गुरूवार की रात को गांधीनगर में गुलदार के पानी की टंकी में बैठे होने की अफवाह फैल गई। लेकिन पानी की टंकी पर बैठा गुलदार ही था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। वहीं गफ्फारी मस्जिद के पास भी गुलदार देखे जाने की चर्चा आम रही, गुलदार आ गया। लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। गफ्फारी मस्जिद के पास गुलदार दिखने की बात भी कोरी बकवास ही लग रही है।

3cf836f9-b1e1-4689-a2bb-42b69e04f617

मोर नाचा किसने देखाः इस स्कूल में घुस गया गुलदार, देखने के लिए सड़क पर उतरा हुजूम

 

3cf836f9-b1e1-4689-a2bb-42b69e04f617

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *