बरेली। शहर के सीबीगंज से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। कोचिंग से घर लौट रही दो शोहदों ने एक छात्रा को ट्रेन के आगे इसलिए फेंक दिया क्योंकि उसने छेड़छाड़ का विरोध किया था। हादसे में छात्रा का एक हाथ और दोनों पैर कट गए हैं। छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आया तो प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया। बुधवार की सुबह कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राजेश कुमार सिंह, डीएम रवीन्दं कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान अस्पताल पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कम्बोज, हल्का इंचार्ज नितेश कुमार और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में एक युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। शासन की ओर से पीड़ित परिवार को पांच लाख रूपए की सहायता भी मुहैया कराई गई है। बताया जा रहा है कि सीबीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली इंटर की छात्रा शाम को क्षेत्र में ही कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। आने जाने के दौरान एक युवक और उसका साथी उससे छेड़छाड़ करते थे। मंगलवार को भी वह कोचिंग गई थी। वह घर नहीं पहुंची। छात्रा खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंग के पास लहूलुहान हालत में मिली। उसके दोनों पैर कटे हुए थे। जानकारी करने पर पता चला कि उन्हीं दोनों युवकों ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे ट्रेन के आगे फेंककर जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने छात्रा को इज्ज्तनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि एक युवक छात्रों को दो महीने से परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत छात्रा के साथ ही अन्य लोगों ने युवक के परिजनों से की थी। युवक गांव ताई इस समय गांव की प्रधान बताई जा रही है। इसकी शिकायत सीबीगंज पुलिस में भी की गई लेकिन लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
Chief Editor, Aaj Khabar