जुलूस निकालने को लेकर खनन कारोबारियों और पुलिस में धक्का मुक्की, चोरगलिया रोड से बुद्धपार्क तक निकालना था जुलूस।

जुलूस निकालने को लेकर खनन कारोबारियों और पुलिस में धक्का मुक्की, चोरगलिया रोड से बुद्धपार्क तक निकालना था जुलूस।
शेयर करे-

हल्द्वानी। जुलूस निकालने को लेकर गौला खनन वाहन स्वामियों और पुलिस में धक्का मुक्की हो गई। पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस नहीं निकलने दिया। जिसके बाद चोरगलिया रोड पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस ने एसडीएम को भी मौके पर बुला लिया। गौला खनन रॉयल्टी निजी हाथों में देने, वाहनों की फिटनेस निजी सेंटरों में कराने के साथ ही गौला वाहन स्वामियों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार की पूर्वान्ह गौला संघर्ष समिति से जुड़े तमाम लोग चोरगलिया रोड पर एकत्रित हुए थे। वह यहां से बुद्धपार्क तक जुलूस निकालने वाले थे। तभी जुलूस निकालने की भनक पुलिस को लग गई। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जुलूस निकाल रहे लोगों को रोक दिया। पुलिस ने पूरी चोरगलिया रोड पर बैरिकेंटिंग लगाकर उसे ब्लॉक कर दिया। काफी देर तक गहमा गहमी होती रही। समिति के लोग जुलूस निकालने की जिद पर अड़े रहे। इसी उनकी पुलिस से झड़प होने लगी। मामला बिगड़ता देख सूचना प्रशासन के आला अधिकारियों को दी गई है। मौके पर पहुंचे एसडीएम परितोष वर्मा ने खनन कारेाबारियों को बमुश्किल शांत कराया और उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान गौला संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। सोमवार की पूर्वान्ह गौला संघर्ष समिति से जुड़े तमाम लोग चोरगलिया रोड पर एकत्रित हुए थे। वे चोरगलिया रोड से तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क तक जुलूस निकालने की तैयारी कर ही रहे थे तभी इसकी भनक पुलिस को मिल गई। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस और आसपास की थाना चौकियों से फोर्स मौके पर पहुंच गई और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया। पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा दिए। बता दें कि सोमवार को गौला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों का बुद्धपार्क में धरना प्रस्तावित था। धरने देने के लिए लालकुआं आदि क्षेत्रों से खनन कारोबारी बुद्धपार्क पहुंच गए। वहीं गौला संघर्ष समिति को चोरगलिया रोड से जुलूस की शक्ल में बुद्धपार्क पहुंचना था लेकिन पुलिस ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। इसके बाद जुलूस निकालने को लेकर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। इस दौरान पम्मी सैफी अध्यक्ष गौला संघर्ष समिति, अरशद अयूब, पंकज पाण्डे, नफीस, सतनाम सिंह, सुखजीत सिंह, सईद, बबलू, पृथ्वी पाठक, उमेश भट्ट, सरदार सुरजीत सिंह, हरीश पाण्डे, फईम आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

 

पुलिस ने लगा दी बैरिकेटिंग

हल्द्वानी। जूलूस निकालने को लेकर अड़े गौला संघर्ष समिति के लोगांे को रोकने के लिए पुलिस ने चोरगलिया रोड पर बैकेटिंग लगा दी। बैरिकेटिंग लगा दिए जाने से इस रोड पर यातायात भी प्रभावित होता है। इस रूट पर सितारगंज और टनकपुर के लिए वाहनों का आवागमन होता है लेकिन बैरिकेटिंग लगा दिए जाने से बड़े वाहनों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। हालांकि दो पहिया वहां से गुजर रहे हैं, लेकिन कई बसें वहां पर फंस गई है। सडत्रक ब्लॉक कर दिए जाने से इस रूट पर यात्रा कर रहे लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है।

जुलूस निकालने को लेकर खनन कारोबारियों और पुलिस में धक्का मुक्की, चोरगलिया रोड से बुद्धपार्क तक निकालना था जुलूस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *