एसटीएच मे हुआ जटिल ऑपरेशन न्यूरो सर्जन डॉक्टर अभिषेक राज ने वेगल नर्व से निकाली ट्यूमर की गांठ , मरीज के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान।

एसटीएच मे हुआ जटिल ऑपरेशन न्यूरो सर्जन डॉक्टर अभिषेक राज ने वेगल नर्व से निकाली ट्यूमर की गांठ , मरीज के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान।
शेयर करे-

हल्द्वानी। डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी के न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज द्वारा निरंतर जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किये जा रहे है। इसी क्रम में न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने युवक के वेगल नर्व में ट्यूमर की गांठ का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर मरीज व तीमारदारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। कुमाऊ में इस प्रकार का यह पहला ऑपरेशन हुआ है।

जमरानी हल्द्वानी निवासी 24 वर्षीय युवक विगत 2 वर्ष से गर्दन में गांठ से पीढ़ित था, विभिन्न डाक्टरों को दिखाने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ तो वह उपचार के लिए डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की न्यूरो सर्जरी ओपीडी में पहुंचा। न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों द्वारा मरीज का चिकित्सकीय परीक्षण किया, जिसमें युवक के वेगल नर्व में ट्यूमर की गांठ की पुष्टि हुई।

न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि इस प्रकार के केस बहुत कम मिलते है और यह ऑपरेशन अत्यधिक जटिल माना जाता है, जिसमें मरीज की जान भी जा सकती है क्योकि वेगल नर्व दिल, बोलने व पेट और आंतों को नियंत्रित करती है। न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने वेगल नर्व से 10×8सेमी0 के ट्यूमर की गांठ निकालकर मरीज का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया।

उक्त ऑपरेशन 3-4 घंटे चला। मरीज ठीक है व स्वास्थ्य लाभ ले रहा है, जिसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। उक्त ऑपरेशन में न्यूरो सर्जन डॉक्टर अमित देवल, ई0एन0टी0 सर्जन डा0 अचिन पंत, एनस्थिीसिया विभाग व अन्य चिकित्सकीय टीम, ओ0टी0 टैक्निशियन व नर्सिग स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में उक्त ऑपरेशन के लिए 4-5 लाख रूपये खर्च करने पड़ते, लेकिन सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उक्त ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क किया गया।

डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने मरीज का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक करने पर न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज वं चिकित्सकीय टीम को बधाई दी।

एसटीएच मे हुआ जटिल ऑपरेशन न्यूरो सर्जन डॉक्टर अभिषेक राज ने वेगल नर्व से निकाली ट्यूमर की गांठ , मरीज के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *