हल्द्वानी। कांग्रेस के कुमाऊ मंडल प्रवक्ता नीरज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया है। घोषणा पत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को 10 लाख नौकरियां, गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना, जाति जनगणना, एमएसपी को कानूनी मान्यता, मनरेगा मजदूरी को 400 रुपए करने और सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग रोकने का वादा किया है। घोषणा पत्र में वायदा किया गया है कि केंद्र में सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इसके अलावा एससी, एसटी और ओबीसी के लिए रिजर्वेशन की सीमा 50 फीसदी तक बढ़ाई जाएगी। कांग्रेस नेता नीरज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थाओं में 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार के एक साल पूरे होने पर सभी आरक्षित पदों पर भर्तियां की जाएंगी। साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि सभी क्षेत्र की संविदा व्यवस्था को खत्म किया जाएगा। भवन निर्माण, बिजनेस शुरू करने और संपत्ति खरीदने के लिए एससी, एसटी को संस्थागत लोन बढ़ाने का भी ऐलान किया है।
भूमि सीमा अधिनियम के तहत गरीबों को सरकारी भूमि और अधिशेष भूमि के वितरण की निगरानी के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना, एससी और एसटी समुदायों से संबंधित ठेकेदारों को ज्यादा सार्वजनिक कार्य कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए पब्लिक खरीद पॉलिसी का दायरा बढ़ाने, ओबीसी, एससी और एसटी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की धनराशि दोगुनी करने की बात भी घोषणा पत्र में कही गई है। खासकर हाइयर एजुकेशन के लिए. एससी और एसटी छात्रों को विदेश में पढ़ने में सहायता और उनके लिए पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप की संख्या दोगुनी की जाएगी। गरीबों, एससी और एसटी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालयों का एक नेटवर्क बनाया जाएगा और इसे हर ब्लॉक तक बढ़ाया जाएगा। कांग्रेस के कुमाऊ मंडल प्रवक्ता नीरज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारी बनने पर पार्टी व्यक्तिगत कानूनों में सुधार करेगी और इस सुधार में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। नीरज तिवाीर ने कहा कि यह घोषणा पत्र राजनीति के इतिहास में न्याय के दस्तावेज के नाम से याद किया जाएगा। राहुल का यात्रा के दौरान पांच स्तंभों युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय का ऐलान किया गया. इन सभी से 25 गारंटी निकली है और इससे सभी को लाभ मिलेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र का लाभ पार्टी प्रत्याशी को मिलेगा और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी जीत हासिल करेंगे।
पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार बोला हमलाः
आम चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ के वादों के साथ घोषणा पत्र जारी किया है। इस दौरान कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में संस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, इसको दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने कोई कदम नही उठाए हैं। अब कांग्रेस बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में काम करेगी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इस बार 25 तरह की गारंटियां दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में देश को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
Chief Editor, Aaj Khabar