अल्मोड़ा। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की रविवार प्रातः संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। घटना के समय सिपाही अपनी ड्यूटी शुरू कर रहा था। सिपाही की मौत गोली लगने से हुए है। घटना की तस्वीर अभी साफ नहीं हो सकी है। यह नहीं कहा जासकता है कि यह दुर्घटना गलती से चल गई गोली से हुई अथवा उसने आत्मधाती कदम उठाया था। मृतक कांस्टेबल सुंदर शाही 32 बागेश्वर जिले का रहने वाला है। इधर एसएसपी देंवेंद्र पींचा के अनुसार मामले की हर एंगिल से जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल सुंदर शाही ने रविवार सुबह अपनी ड्यूटी शुरू की। रात की ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी से हथियार सहित चार्ज लिया। कुछ देर बाद ही मौके से गोली चलने की आवाज आई। इस पर आसपास मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कांस्टेबल सुंदर शाही अचेतावस्था में जमीन पर पड़ा देखा। जिसको गोली लगी थी। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बागेश्वर के गोलना कपकोट निवासी सुंदर साही 2012 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ था। वह विवाहित है और उसकी एक बच्ची भी है। पिछले कुछ समय से वह पुलिस लाइन में तैनात था। घटना के बाद पुलिस लाइन में अफरा तफरी का माहौल रहा। इधर मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी पींचा स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे। जानकारी ली। एसएसपी पींचा का कहना है कि मामले की फारेंसिक के साथ ही हर एंगिल से जांच की जाएगी। जांच रिर्पोट आने पर ही तस्वीर साफ होगी।
फोटो 1 फाइल मृतक सुंदर साही
Chief Editor, Aaj Khabar