रामनगर। हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करना रामनगर कोतवाल को भारी पड़ गई। डीआईजी कुमाऊ रेंज डा. योगेंद्र रावत ने कोतवाल अरूण सैनी को सस्पैंड कर दिया है। हाईकोर्ट द्वारा डीजीपी और गृह सचिव को एक मामले में तलब करने के बाद कोतवाल के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है। एक रिसॉर्ट में छापा मारकर मैनेजरों को गलत तरीके से गिरफ्तार करने के मामले में उत्तराखंड र्हाइकोर्ट ने प्रदेश्या के पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव को तलब किया था और जमानती अपराध में बिना नोटिस गिरफ्तारी पर सवाल भी उठाए थे। बता दें कि बीती 29 नवंबर की रात को ढिकुली स्थित टाइगर कैंप रिसॉर्ट में पुलिस ने छापा मारा था और रिसॉर्ट के दो मैनजरों को गिरफ्तार कर लिया था। उन पर रिसॉर्ट में अवैध तरीके से शराब परोसने का आरोप लगाया गया था। वहीं मैनेजरों की गिरफ्तारी को रिसॉर्ट स्वामी अनुपम शर्मा ने गलत बताया था। उन्होंने पुलिस पर उनकी छवि धूमिल करने के मकसद से रिसॉर्ट में छापेमारी हुई और मैनेजरों को घर से बुलाकर गिरफ्तार किया गया। इसी को लेकर टाइगर कैंप के मैनेजर राजीव शाह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया था।
Chief Editor, Aaj Khabar