देश में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 640 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीज बढ़कर 2997 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े जारी किए हैं। वहीं केरल में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। संक्रमण दर अभी 1.19 प्रतिशत है।
किसी भी परिस्थिति से निपटने को स्वास्थ्य विभाग तैयारः स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत-
देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है। सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को सरकार की ओर से कोविड के नए वैरिएंट को लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पतालों में अधिक से अधिक संख्या में आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड और इंफ्लूएंजा से ग्रसित मरीजों के लिए प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की पर्याप्त व्यवस्था है।
बढ़ते कोराना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में-
हल्द्वानी। देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भगीरथी जोशी ने सभी अस्पतालों के डाक्टर्स को दिशा निर्देश जारी किए हैं। उनका कहना है कि सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के साथ ही संदिग्ध मरीजों पर नजर रखने और उनकी स्क्रीनिंग के साथ ही जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की हिदायत भी लोेगों को दी है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कोई संदिग्ध मामला नहीं आया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी कोरोना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरूण जोशी ने कहा कि अस्पताल कोरोना को लेकर पूरी तरह से तैयार है। शासन के निर्देश पर सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। ट्रूनेट से आरटीपीसीआर आदि सभी संसाधन अस्पताल में मौजूद हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar