हल्द्वानी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है युवक बाइक में सवार होकर हल्द्वानी से बरेली की ओर जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम कुमरा तहसील इज्जतनगर बरेली निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र हफीज फेरी लगाने का काम करता है। शुक्रवार की शाम को वह फेरी का काम करने के बाद घर की ओर लौट रहा था तभी लालकुआं क्षेत्र में टीपीनगर के पास वह दस टायरा ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Chief Editor, Aaj Khabar