कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा था बदमाश, सड़क किनारे खड़े चाचा-भतीजे पर कर दिया चाकू से हमला।

कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा था बदमाश, सड़क किनारे खड़े चाचा-भतीजे पर कर दिया चाकू से हमला।
शेयर करे-

हल्द्वानी। कुछ दिन पूर्व जेल से छूटे एक बदमाश ने सड़क किनारे खड़े किनारे चाचा भतीजे से 10 हजार रूपए की नगदी लूट ली। जब उसे दबोच लिया गया तो उसने ब्लेड और चाकू से दोनों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। मझोला नानकमत्ता में रहने वाला सर्वेश कुमार पुत्र कालीचरण हलवाई का काम करता है जबकि उसका भतीजा राजपुरा निवासी अजीत दिवाकर पुत्र छेदालाल राजपुरा रेलवे क्रांसिंग केे पास चाउमीन की ठेली लगाता है। सर्वेश ने कुछ दिन पूर्व फतेहपुर में हुई शादी समारोह में खाना बनाने का काम किया था। रविवार को वह पैसे लेकर यहां पहुंचा था। यहां पहुंच कर सर्वेश और अजीत मंगलपड़ाव पहुंच गए और शराब पी। शराब पीने के बाद वह घर जाने लगे भी एक युवक ने सर्वेश के पास रखी 10 हजार रूपए की नगदी लूट ली। इसी दौरान अजीत ने उे दबोच लिया। पकड़े जाने पर युवक ने उस पर चाकू और ब्लेड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव को आए सर्वेश पर भी उसने हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। दोनों को उपचार के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया है जां पर उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मोहनिया नामक युवक एक शातिर किस्म का बदमाश है और कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। शराब पीने के दौरान उसे सर्वेश के पास पैसे होने की भनक लग गई थी जिसके बाद वह उनके पीछे लग गया। मौका देखते ही उसने नगदी लूटी और फरार हो गया। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।

कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा था बदमाश, सड़क किनारे खड़े चाचा-भतीजे पर कर दिया चाकू से हमला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *