हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में हुए बवाल के दौरान एक और वीभत्स घटना सामने आई है। मलिक के बगीचे में अवैध धार्मिक स्थल को हटान वाले अभियान दल में शामिल एक कर्मचारी के प्राइवेट पार्ट में बोतल डालकर उसे जान से मारने का प्रयास किया है। इस मामले में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और उनके वाहन चालक द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की ओर से वनभूलपुरा थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि वाहन चालक संजू कुमार सरकारी भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के टीम के साथ वह मौके पर गए था, जहां दंगाइयों द्वारा उनके ऊपर पथराव किया गया. साथ ही रास्ते में दंगाइयों ने उनके फोन और रुपए भी लूट लिए. इस दौरान दंगाइयों ने उनके कपड़े भी फाड़ डाले और मारपीट भी की। दंगाई उसे मरा हुआ समझ छोड़ गए और चले गए। इस मामले में नगर आयुक्त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
वहीं
नगर आयुक्त के वाहन चालक संजू कुमार ने भी दंगाइयों के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा है कि जब वे नगर आयुक्त की सरकारी गाड़ी से लेकर लौट रहे तो दंगाइयों ने उन्हें पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। उसका पैसा और मोबाइल भी छीन लिया। उसके साथ मारपीट ही नहीं की बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ डाले। चालक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि दंगाइयों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी काटने का प्रयास किया। दंगाई उसे मरा समझ कर छोड़ कर चले गए। उसने दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Chief Editor, Aaj Khabar