उत्तरकाशी। गर्भवती महिला को अल्ट्रासाउंड कराने देहरादून जा रही कार ने यमुनोत्री हाइवे के नैनबाग स्थित अगलाड पुल के पास एक दुखभरे हादसे में 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक ही झटके में छह ज़िंदगियाँ समाप्त हो गईं। माँ बनने का सपना देख रही गर्भवती महिला भी हादसे की शिकार हो गई और उनकी भी मृत्यु हो गई।
इस दुखभरे हादसे ने छह निर्दोष लोगों की जिन्दगियों को खत्म कर दिया। यह हादसा पहाड़ो में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की कहानी सुनाता है। अल्ट्रासाउंड जैसी सामान्य सुविधा के लिए लोगो को सैकड़ों किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
विकास केवल नेताओ के भाषणों में नज़र आता है, जमीन पर लोग अब अभी बुनियादी विकास का इंतज़ार कर रहे है।
Chief Editor, Aaj Khabar