देहरादून। डीएवी कॉलेज की दीवार गिरने से एक युवक और एक युवती इसकी चपेट में आ गए। हादसे में युवती की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक-युवती भाई बहन बताए जा रहे हैं। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय दोनों टहलने के लिए निकले थे। हादसे की खबर मिलते ही अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद डीएवी कालेज के विभिन्न छात्र संगठन भी मौके पर एकत्रित हो गए और जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य के इस्तीफे की मांग की। जानकारी मिली है कि सुषमिता तोमर पुरोला डिग्री कालेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्य करती थी। उसका भाई डीएवी में पढ़ाई करता है। गुरूवार को वह अपने भाई रघुवीर तोमर से मिलने के लिए आई थी। रात में करीब दोनों भाई बहन करनपुर क्षेत्र में घूम रहे थे तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंुची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने सुषमिता को मृत घोषित कर दिया जबकि रघुवीर का उपचार चल रहा है। वहीं छात्र संगठनों का कहना है कि दीवार की हालत के बारे में कालेज प्रशासन केा पहले ही बता दिया गया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने प्राचार्य को हटाने और दोशी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही चेताया कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो छात्र संगठन आंदोलन करेंगे।
Chief Editor, Aaj Khabar