हल्द्वानी। मंडलायुक्त दीपक रावत इन दिनों फुल एक्शन में उनके द्वारा विभागीय कार्यालयों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार आयुक्त ने तहसील, कोषागार, एसडीएम कोर्ट, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण कई खामियां पाई गई जिसकेे बाद उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है। आज सोमवार को आयुक्त अचानक एडीएएम कोर्ट पहुंच गए और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। आयुक्त ने सबसे पहले एसडीएम कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण कार्यालय की उपस्थिति चेक की। सोमवार को अचानक आयुक्त के छापे से एसडीएम कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। एसडीएम कोर्ट की पार्किंग व्यवस्था के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। बता दें कि बीती शुक्रवार आधी रात को भी आयुक्त दीपक रावत ने एसडीएम कोर्ट, तहसील और कोषागार का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाएं जांची थी। निरीक्षण में इन जगहों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे मिली। तहसील परिसर का चौकीदार नदारद मिला जबकि एसडीएम कोर्ट में तैनात होमगार्ड भी ड्यूटी से गायब मिला जबकि कोषागार में तैनात पुलिस कर्मी अपनी बंदूक के साथ रजाई में सोता हुआ मिला था जिसके बाद आयुक्त ने सभी से स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं सोमवार को आयुक्त एक बार फिर एसडीएम कोर्ट का निरीक्षण करने पहुंच गए जिससे वहां पर हड़कंप मचा रहा।
Chief Editor, Aaj Khabar