Dehradun: शहीद Captain Deepak Singh को गमगीन विदाई

Captain deepak singh
शेयर करे-

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आवास तक श्रद्धांजलि यात्रा

गुरुवार 15 अगस्त को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शहीद Captain Deepak Singh का पार्थिव शरीर उनके कुंआवाला स्थित आवास पर लाया गया, जहाँ उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उनके अंतिम दर्शन के दौरान लोगों ने “जब तक सूरज चांद रहेगा, दीपक तेरा नाम रहेगा” के नारों से माहौल को गमगीन कर दिया।

 

 

देशभक्ति के नारों से गूंजा माहौल

एक ओर जहां देश अपनी आजादी का 78वां जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी ओर देश के प्रति कर्तव्य निभाते हुए Captain Deepak Singh ने शहादत का उदाहरण पेश किया। जैसे ही उनका तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा, पूरा माहौल शोक में डूब गया। परिजनों के रोते-बिलखते दृश्य ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।

Captain deepak singh

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने की श्रद्धांजलि अर्पित

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने शहीद Captain Deepak Singh को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Captain Deepak Singh की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस दुखद घड़ी में उन्हें सांत्वना देने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत कई नेता और अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे।

Captain deepak singh

हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

इस दौरान लोगों के बीच गम और गुस्सा दोनों ही देखने को मिला। भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे, तो वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद Captain Deepak Singh को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हरिद्वार ले जाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

For More Latest News Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *