Dehradun: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक गुप्त निरीक्षण के दौरान शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग की पुष्टि की। बिना किसी स्टाफ के खुद गाड़ी चलाकर वह एक शराब की दुकान पर पहुंचे और लाइन में लगकर ग्राहक बने। उन्होंने मैक डॉवेल की 660 रुपये की बोतल मांगी, जिसे सेल्समैन ने 680 रुपये में बेचा। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत ओवर रेटिंग की पहचान की और 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
जांच के दौरान ठेका कर्मचारियों को यह पता नहीं था कि उनके सामने जिलाधिकारी स्वयं खड़े हैं। जैसे ही उनके अधिकारी होने का पता चला, ठेके में हड़कंप मच गया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह और अन्य अधिकारियों ने जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें कई दुकानें ओवर रेटिंग और अन्य अनियमितताओं में शामिल पाई गईं।
जिलाधिकारी को इस मामले में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने यह कड़ा कदम उठाया।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar