देहरादून। धामी मंत्रीमंडल की बैठक आज होने जा रही है जिसमें आगामी बजट सत्र को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने बजट सत्र गैरसैंण के बजाए देहरादून में आयोजित कराने की मांग की है जिस पर निर्णय लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने जा रही है बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा आबकारी नीति, जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाने का प्रस्ताव क साथ ही शहरी विकास, आवास व स्वास्थ्य के अलावा ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar