देहरादून। विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए डिप्लोमा इंजीनियर्स को सरकार की तरफ से आश्वासन मिल गया है जिसके बाद महासंघ ने हड़ताल वापस ले ली है। वहीं डिप्लोमा इंजीनियरों की हड़ताल खत्म होने के बाद सरकार ने भी राहत की सांस ली है। मुख्य सचिव एसएस संधू से हुई वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई। बैठक में 15 दिन के भीतर शसनादेश जारी करने का भरोसा दिया गया है।
बता दें कि डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने पूर्व में 10 साल की सेवा के बाद 5400 ग्रेड पे को लेकर हुए फैसले का लाभ देने, पदोन्नति के मामले में सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति कोटा 40 से 50 प्रतिशत करने, जूनियर इंजीनियर की सेवा नियमावली में पदोन्नति की पात्रता के रूप में तीन पदोन्नति मंजूर करने, कार अनुरक्षण भत्ते को मंजूरी देने, इंजीनियरिंग विभागों की एक समान सेवा नियमावली जारी करने, ऊर्जा के तीनों निगम में जूनियर इंजीनियरों को ग्रेड वेतन 4800 का लाभ देने की मांगे आदि शामिल हैं।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एसएस चौहान के मुताबिक शासन स्तर पर कई दौर की बैठकों के बाद पूर्व में भी जिन मांगों पर सहमति दी गई थी उन पर एक बार फिर जल्द शासनादेश करने का समझौता किया गया है। ऐसे में तय समय पर यदि समझौते के अनुसार विभिन्न मांगों को लेकर शासनादेश नहीं किया जाता है तो फिर 17 दिसंबर के बाद एक बार फिर हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। देहरादून सचिवालय में देर रात तक डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बातचीत चलती रही। विभिन्न स्तर पर हुई बातचीत के बाद मुख्य सचिव के साथ अंतिम वार्ता में विभिन्न मांगों को पूरा करने की सहमति शासन ने दी।
आज खबर के फेसबुक पेज को फॉलो करें लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
आज खबर के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
Chief Editor, Aaj Khabar