उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में गुरूवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। आज सुबह भूकंप के झटके आए तो लोग फिर सहम गए।
बता दें कि उत्तराखंड का ज्यादा हिस्सा भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। ज्यादातर इलाके जोन 4 और पांच हैं जिस कारण से यहां पर भूकंप के झटके आते रहते हैं।
दरअसल, पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं। जानकारी के अनुसार, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar