पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-धारचूला एनएच में पांच किमी दायरे के भीतर नैनीपातल और पलेटा में दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरे। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि धौलीगंगा एनएचपीसी में कार्यरत चार कर्मचारी घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के बाद घायलों को घर भेज दिया गया है। इधर सड़क हादसे में मरने वालों में दो लोग पिता-पुत्र व एक युवक एनएसयूआई का प्रदेश सचिव है। बुधवार को दोपहर 12बजे के करीब कार संख्या यूके05ई1903 में सवार होकर सतगढ़ निवासी हरीश कापड़ी (52) पुत्र स्व. केदार दत्त कापड़ी, शुभम कापड़ी (25) पुत्र हरीश कापड़ी व एनएसयूआई प्रदेश सचिव रोहित बोनाल (25) पुत्र देवेंद्र बोनाल बजेटी व मूल निवासी धारचूला 20किमी दूर जिला मुख्यालय को रवाना हुए। पांच किमी दूरी तय करते ही पलेटा के समीप चालक हरीश, कार से नियंत्रण खो बैठे और वाहन 200मीटर गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पहुंची रेस्क्यू टीम को तीनों लोग मृत अवस्था में मिलें। बाद में रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव खाई से निकालें। मृतक हरीश सतगढ़ में ही ढाबा संचालन का कार्य करते थे। उनका पुत्र शुभम भी उनके कार्य में मदद करता था, वर्तमान में वह एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष पद पर भी काबिज था।
Chief Editor, Aaj Khabar