अल्मोडा। राजकीय मेडिकल कालेज के बेस अस्पताल में मंगलवार को पित्ताशय की पथरी (लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी) का पहला सफल आपरेशन किया गया। सर्जरी विभाग के हेड डा एएस राव ने इस बात की जानकारी दी है। पित्ताशय की पथरी का आरेशन जटिल शल्य प्रक्रिया है। जिले के किसी भी अस्पताल में यह सुविधा नहीं थी। इस बीच अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के बेस अस्पताल में आपरेशन थियेटर तैयार हो गया है। इसमें जटिल आपरेशन होने लगे हैं। सर्जन डा राव ने कुछ दिन पहले एक माह के भीतर यहां लैप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू किए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि इस समयावधि से पहले ही पित्ताशय की पथरी का सफल आरेशन किया गया है। मेडिकल कालेज के पीआरओ डा अनिल पांडे ने कहा कि बेस अस्पताल की यह बड़ी उपलब्धि है। अल्मोड़ा जिले के साथ ही पहाड़ के अन्य जिलों के मरीज बेस में उपलब्ध इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। सर्जन डा राव को इस सफल आपरेशन में डा निशात बिष्ट एनेस्थीसिया के डा आदित्य चौहान आदि ने सहयोग दिया। कालेज के प्राचार्य डा सीपी भैसोड़ा ने आपरेशन सफल होने पर डा राव सहित टीम को बधाई दी है।
Chief Editor, Aaj Khabar