हल्द्वानी। शहर में अवैध गैस रिफिलिंग का काम जोरों पर चल रहा है। शहर के गली मोहल्लों के साथ ही दूर दराज की कालोनियों में लबे समय से रिफिलिंग का काला कारोबार फल फूल रहा है। प्रशसन और पूर्ति विभाग की टीम ने कमलुवागांजा क्षेत्र में पनप रहे गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से 16 सिलेंडर बरामद करने के साथ ही गैस किट लगे पांच टैंपो भी पकड़े हैं जिन्हें सीज कर दिया गया है। वहीं पूर्ति विभाग की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब पुलिस अवैध रिफिलिंग करने वाले रज्जी नामक व्यक्ति को ढूंढ रही है। बताया जा रहा है कि नोवा स्टील प्लांट के बराबर में लंबे समय से अवैध रिफिलिंग का खेल चल रहा था। प्रशासन को नोवा स्टील प्लांट के बराबर में अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना मिली थी। सूचना यह भी कि यहां पर कई टैंपो वाहनों में गैस किट लगाने का भी खेल चल रहा है सूचना मिलते ही प्रशसन अलर्ट मोड में आ गया। शनिवार की पूर्वान्ह सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्रशासन और पूर्ति विभाग की टीम ने वां पर छापा मार दिया। टीम ने मौके से 16 सिलेंडर इंडेन गैस और गैस किट लगे पांच टैंपो पकड़ लिए। इन टैंपो को सीज कर दिया गया। जांच की जा रही है इन्हें गैस किट लगाने की अनुमति थी या नही। पूर्ति विभाग की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर लंबे समय से गैस रिफिलिंग का प्लांट लगाया था। जहां पर यह अवैध धंधा संचालित हो रहा था।
Chief Editor, Aaj Khabar