हल्द्वानी। प्रदेश की भाजपा सरकार नई-नई खनन नीति लाकर एक ओर जहां खनन से जुड़े लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसकी आड़ में माफियाराज फैलाने का प्रयास भी कर रही है। खनन से जुड़े लोगों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। आए दिन नए फरमान जारी कर खनन व्यवसाइयों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ करने का प्रयास हो रहा है। यह बात शहर विधायक सुमित हृदयेश ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। विधायक ने कहा आए दिन नई-नई नीति लाकर सरकार इसके माध्यम से अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। खनन के नाम पर पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उस पर अंकुश लगाने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। जिस तरह की नीति सरकार लाई है उसने सरकार की नियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खनन कारोबारियों के साथ खड़ी है। उनका उत्पीडऩ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण को विधानसभा सत्र में उठाएंगे। कहा कि खनन कारोबार से जुड़े लोगों की रोजी रोटी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खनन कारोबार को निजी हाथों में देकर सरकार खनन कारोबारियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने सरकार पर जल, जंगल और जमीन बेचने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने इंवेस्टर्स समिट पर भी सवाल उठाए। कहा कि सरकार तानाशाही पूर्व रवैया अपना रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Chief Editor, Aaj Khabar