हल्द्वानी। मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी और डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार और एडीजी लॉ ऑर्डर आज सुबह हल्द्वानी के बनभूलपुरा पहुंचे। उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन की शुरुवात कर दी है, दर्जन भर से ज्यादा लोगो को हिरासत में लेने की सूचना भी आ रही है।
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा, “हम लोग पहले पूरी स्थिति को अच्छे से अध्ययन करेंगे और फिर उसके क्या लीगल बिंदु है वो देखेंगे. सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई होगी तो जो भी उसमें दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हम स्थिति का पूरा अध्ययन करने के बाद मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी देंगे। दंगाइयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. “
4 गिरफ्तार 50 लोग घायल – IG
“हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद आईजी पुलिस निलेश आनंद भरने ने कहा है कि बनभूलपुरा में अदालत के आदेश पर कार्रवाई की गई है. अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल है. अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कई लोगों से पूछताछ जारी है.”
Chief Editor, Aaj Khabar