संजय गुप्ता भी मजबूत दावेदार।
हरिद्वार। ढलती फरवरी और चढ़ती गर्मी से साथ साथ ही लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन होने लगा है, जिससे राजनीतिक सरगर्मियां भी जोर पकड़ने लगी है ,हर तरफ बस एक ही चर्चा है कि इस बार लोकसभा सीट पर कौन दावेदार होगा, जिसके लिए भाजपा ,कांग्रेस सहित सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां जिताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतारने की उलझन में उलझी है। सबसे ज्यादा उलझन भाजपा कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रही है जहां अभी तक दो बार के सिटिंग सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट ही हिचकोले लेता हुआ नजर आ रहा है, राजनीतिक गलियारों की चर्चाओं पर जाए तो बीजेपी में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और स्वामी यतिश्वरानंद सहित पूर्व विधायक संजय गुप्ता के साथ-साथ एक अन्य भगवाधारी संत भी टिकट की दौड़ में दौड़ रहे हैं ,कयास यह है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, पिछले करीब दो सालो में हरिद्वार शहर की जनता के बेहद करीब आ चुके संजय गुप्ता को भी लोकसभा सीट पर बड़ा दावेदार माना जा रहा है संजय गुप्ता ने मदन कौशिक के गढ़ में घुसकर जो पेठ बनाई है वह अपने आप में अभूतपूर्व है और बहुत ही कम समय में जिस तरह से संजय गुप्ता की फैन फॉलोइंग लक्सर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ हरिद्वार के नगर क्षेत्र लालढंग, हरिद्वार ग्रामीण आदि क्षेत्रों में बढ़ी है उसे देखकर लगता है कि बीजेपी में वह टिकट के बड़े दावेदार के रूप में अपनी दावेदारी पेश करेंगे, संजय गुप्ता अब तक कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ कई कर्मचारी यूनियनों ऑटो और टैक्सी यूनियनों के संरक्षक भी बन चुके हैं जो अपने आप में किसी मंझे हुए नेता की तस्वीर पेश करता है।बातचीत के दौरान संजय गुप्ता ने सहज लफ्जों में यह कहा कि मेरा काम केवल सेवा करना है हां सेवा के दौरान यदि में आमजन के करीब जा रहा हूं तो यह मेरा सौभाग्य है कि आमजन मुझे इस योग्य समझा रहा है ,कुछ लोग राजनीति को केवल व्यापार की दृष्टि से देखते हैं ,जबकि मेरा मानना है कि राजनीति व्यापार नहीं बल्कि वह मौका है जो ईश्वर हमें देता है कि हम कितने बेहतर तरीके से जनसेवा कर पाते हैं, आज शहर की करीब 80% ऑटो यूनियन में और टैक्सी यूनियनों का में संरक्षक हूं यह इन सबका ही प्यार है मैने प्रयास किया है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करू यही कारण है कि मैं मैंने सरकारी स्कूलों में पाठ्य सामग्री और स्कूली बैग बंटवाने पर जोर दिया अब तक दर्जनों स्कूलों में हजारों स्कूली बच्चों तक में यह सामग्री भी पहुंच चुका हूं ,लेकिन यह मैंने किसी राजनीति से ओतप्रोत हीं किया बल्कि मेरा मानना है कि केवल शिक्षा ही वह माध्यम है जो हर प्रकार के विकसित और सभी समाज की रीड है , मैने हमेशा प्रयास किया है कि अपने समाज की इस रीढ़ को मजबूत करू,हरिद्वार में निवास करने वाले कहीं झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग भी मुझे खास लगाव रखने लगे हैं ।आपको बता दें संजय गुप्ता का दायरा लक्सर विधान सभा के धाड़ क्षैत्र से लेकर नगर तक हर जगह है, उनके समर्थक उनको लोक सभा सीट का टिकट दिलवाले की पुरजोर पैरवी कर रहे हैं,
सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लेकर सड़को तक उनके समर्थक हर प्रकार से उन्हे टिकट दिलवाने की मांग करते नज़र आ रहे हैं,अब देखना है कि प्रदेश की सबसे हॉट कही जाने वाली हरीद्वार लोक सभा सीट पर भाजपा हाईकमान उनको लोक सभा लड़ने की ज़िम्मेदारी देगी या नहीं।
फाइल फोटो –
स्वामी यतीश्वरानंद।
श्री संजय गुप्ता
श्री अनिल बलूनी
श्री मदन कौशिक
डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
Chief Editor, Aaj Khabar