Haridwar News: 3.50 लाख दीपों से जगमगाएंगे हरिद्वार के 52 घाट

Haridwar News
शेयर करे-
  • ड्रोन शो भी रहेगा आकर्षण का केंद्र
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे हरकी पौड़ी स्थित पुलिस चौकी का उद्घाटन
  • हर की पैड़ी के आसमान में उकेरी गई है पीएम व सीएम की आकृतियां

Haridwar News: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 11 नवम्बर को हरिद्वार में एक भव्य और अद्वितीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम हरिद्वारवासियों और पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत सायं 5ः55 बजे हरकी पौड़ी पर आयोजित भव्य ड्रोन शो से होगी, जो 6ः25 बजे तक चलेगा। इस ड्रोन शो में 500 ड्रोन के द्वारा शानदार दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे, जो राज्य स्थापना दिवस की गरिमा और उल्लास को प्रदर्शित करेंगे। हरकी पौड़ी क्षेत्र में यह ड्रोन शो एक नई और अत्याधुनिक तकनीक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

इसके बाद, सांय 6: 30 बजे हरिद्वार के 50 घाटों पर लगभग 3 लाख 50 हजार दीपों का दीप प्रज्वलन किया जाएगा। यह दीपोत्सव हरिद्वार की धार्मिक और सांस्कृतिक आभा को और भी प्रकट करेगा। नगर निगम और विभिन्न संगठनों के सहयोग से आयोजित यह दीपोत्सव श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 नवम्बर को दिन भर के जनपद भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 4:30 बजे पन्ना लाल भल्ला स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद, वे 5 बजे हरकी पौड़ी स्थित पुलिस चौकी का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री 5ः15 बजे से मां गंगा पूजन और गंगा आरती में भी भाग लेंगे। इसके पश्चात, वे 5ः55 बजे ड्रोन शो में शिरकत करेंगे और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। अंत में, वे सांय 6:50 बजे से मालवीय दीप पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल अपनी भव्य प्रस्तुतियां देंगे।

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हरकी पौड़ी सहित अन्य प्रमुख घाटों को 50 सैक्टर और 9 जोन में विभाजित किया गया है। हर सैक्टर और जोन में संबंधित अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, जनपद स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए दायित्व सौंपे गए हैं। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यों को प्राथमिकता और समयबद्ध तरीके से पूरा करें।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही को क्षमा नहीं किया जाएगा और सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करना होगा।

 

Haridwar News

 

 

For Latest Haridwar News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *