Haridwar News: हरिद्वार के रुड़की में गंगनहर पर बने लोहे के पुल पर अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो और स्टंट की रील बनाने के आरोप में पुलिस ने तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने की मंशा से ऐसी खतरनाक गतिविधियों में शामिल थे।
मामला उस समय सामने आया जब पिरान कलियर थाना क्षेत्र की धनौरी चौकी के प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज को सूचना मिली कि कुछ युवक और युवतियां पिछले कुछ दिनों से गंगनहर के लोहे के पुल पर अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बना रहे हैं और खतरनाक स्टंट करते हुए एक-दूसरे को गिराने का कंटेंट तैयार कर रहे हैं। इसके बाद, पुलिस ने एक टीम का गठन किया और घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में तीन युवक शामिल हैं—सचिन जायसवाल (रहमतपुर, थाना कलियर), अनस (अकबरपुर ढाढ़ेकी, थाना मंगलौर), और निरंजन (सिसवन, जिला सिवान, बिहार)—साथ ही दो युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर जल्दी फॉलोवर्स और व्यूज़ पाने के लिए ऐसे वीडियो बनाते थे।
इस घटनाक्रम के बाद, पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने ले आई। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने का बुखार इस समय लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है। हालांकि, रील्स बनाना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन कुछ लोग इसके लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते और खतरनाक स्टंट करने लगते हैं। इस मामले को लेकर हरिद्वार जिले के एसएसपी, प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar