Roorkee News: उत्तराखंड में हाथी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन जौलीग्रांट में हाथी ने एक दंपती को मार डाला था, और आज रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र में भी हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली। यह घटना क्षेत्र में भय और चिंता का कारण बन गई है।
मृतक की पहचान बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव हरिपुरा टोंगिया निवासी सोमपाल सिंह (50) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमपाल सिंह की पुत्रवधू बुग्गावाला के एक अस्पताल में भर्ती थी। गुरुवार सुबह सोमपाल सिंह अपनी पुत्रवधू से मिलने के बाद पैदल अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बुग्गावाला और हरिपुरा टोंगिया गांव के बीच स्थित नदी के पास पहुंचे, अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने उन्हें पटक-पटक कर बुरी तरह से घायल किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के शोर को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह हाथी को वहां से भगाया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और मृतक के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही, बुग्गावाला पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
थानाध्यक्ष बुग्गावाला, मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, उन्होंने बताया कि हाथी के आतंक को लेकर वन विभाग से लगातार संपर्क में हैं और जल्द ही इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar