धूमधाम से मनाया होमगार्ड्स का स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री ने लांच किया द्रुत एप।

धूमधाम से मनाया होमगार्ड्स का स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री ने लांच किया द्रुत एप।
शेयर करे-

देहरादून। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर देहरादून में रैतिक परेड का आयोजन किया। रैतिक परेड के माध्यम से होमगार्ड के जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर सबको रोमांचित कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड की सलामी ली। उन्होंने विभाग के लिए कई घोषणा भी की। इस दौरान सीएम ने होमगार्ड्स के लिए द्रुत एप भी लांच किया। कहा कि सिलक्यारा टनल में होमगार्ड की अहम भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि होमगार्ड का संदेश जहां कम वहां हम का है। इसको वह पूरी तरह से निभा भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सेवा की तर्ज पर सीएसडी कैंटीन की सुविधा भी शुरू कर दी है जबकि अब द्रुत एप के जरिए होमगार्ड अपनी सेवाओं को और बेहतर तरह से दे सकेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य को अब जल्द ही 330 महिला होमगार्ड मिलेंगी। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रेम नगर में होमगार्ड के लिए फायरिंग रेंज बनाने की भी उन्होंने बात कही। इसके अलावा होमगार्ड को साल में 12 अवकाश दिए जाने की भी घोषणा की। इसके अलावा रेस्क्यू सेंटर के लिए भवन निर्माण की घोषणा और विभागीय मोटरसाइकिल की की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ की तर्ज पर उच्च हिमालयी क्षेत्र में होमगार्ड को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.। स्थापना दिवस पर होमगार्ड ने हैरतअंगेज किरतब भी दिखाए। माटर साइकिल दस्ते ने कई करतब दिखाए जिसकी सभी ने तारीफ की। इस दौरान परेड का शानदार प्रदर्शन कर आपसी तालमेल और अनुशासन का परिचय भी होमगार्ड ने दिया। कार्यक्रम में होमगार्ड विभाग के द्रुत एप का विमोचन भी किया, जिसके माध्यम से आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में होमगार्ड अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशंसा प्रमाण पत्र और मेडल भी विशेष कार्य करने वाले होमगार्ड्स को वितरित किए गए।

धूमधाम से मनाया होमगार्ड्स का स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री ने लांच किया द्रुत एप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *