हल्द्वानी। स्ट्रीट लाइट लगाने और उनके रखरखाव के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत की डिमांड करना नगर निगम के जेई को भारी पड़ गया। रिश्वत मांगने की सूचना विजिलेंस तक पहुंची तो विजिलेंस ने आरोपी को 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि हल्द्वानी में ईईसीएल कंपनी के द्वारा शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया गया। स्ट्रीट लाइट की मरम्मत आदि का काम भी कंपनी ही देखती है। कंपनी ने बिलों के भुगतान के लिए कहा तो नगर निगम के पथ प्रकाश अनुभाग में तैनात जेई खष्टी वल्लभ उपाध्याय ने इसके एवज में 25 हजार रूपए की डिमांड कर दी। इसकी शिकायत विजिलेंस के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में की गई। जिसके बाद विजिलेंस ने अपना जाल दिया और आरोपी खष्टी वल्लभ उपाध्याय को 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।
Chief Editor, Aaj Khabar