कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर पिता को मौत के घाट उताराए भाई व नाबालिक बहिन भी शामिल।

कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर पिता को मौत के घाट उताराए भाई व नाबालिक बहिन भी शामिल।
शेयर करे-

अल्मोड़ा। जिले के लमगड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रोंगटे खड़े करने वाली जघन्य वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर पिता को मौत के घाट उतारा दिया। इस में उसके भाई व नाबालिक बहिन ने भी साथ दिया। थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में उपयोग किए गए दो डंडे व एक दराती भी मौके से बरामद कर दी है।

ओमप्रकाश निवासी ग्राम भांगादेवली थाना लमगड़ा में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। इस में कहा गया कि डिंपल पुत्री सुंदर लाल 25 रीतिक विश्वकर्मा पुत्र सुंदर लाल 21 वर्ष तथा विधि विवादित नाबालिग किशोरी हाल निवासी आईटीबीपी कैंपस सीमाद्वार थाना बसंतपुर जिला देहरादून स्थायी पता ग्राम भांगादेवली के साथ ही हर्ष वर्धन पुत्र प्रसादी लाल निवासी मकान नंबर 2117 गली नं 16 संगम बिहार दिल्ली ने उसके भाई सुंदर लाल पुत्र दुर्गा राम निवासी ग्राम भांगादेवली थाना लमगड़ा जिला अल्मोडा की हत्या का आरोप लगाया गया था। जिनमें तीन मृतक के बच्चे हैं एक बाहर का है। इन पर मृतक को घर में हाथ पैर बांधकर हत्या कर देने का आरोप है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने भी घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कारवाई के निर्देश दिए। सीओ विमल प्रसाद के निर्देशन व पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत पुलिस टीम के साथ लेकर मौके पर पहुंचे। मृतक सुंदर लाल के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किये गये। आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनके पिता रिटायर होने के बाद चाचा के परिवार के साथ गांव में रह रहे थे। ये सभी देहरादून में पढ़ाई करते हैं लेकिन उनके पिता ने उनको खर्चा देना बंद कर दिया। इस पर पिता के समक्ष विरोध दर्ज करने घर आए थे। इसमें सहयोग के लिए दिल्ली से दोस्त हर्ष वर्द्धन को भी बुलाया और इस वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि वारदात के बाद आरोपियों ने भागने की कोशिश भी की। लेकिन गांव वालों ने इनको घेर लिया। पुलिस ने नाबालिक को बाल संरक्षण गृह तथा अन्य को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही एसआई सुनील कुमार एएसआई विक्रम सिंह हेड का दीवान राम व देवराज सिंह तथा का अर्जुन लाल शामिल रहे।

कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर पिता को मौत के घाट उताराए भाई व नाबालिक बहिन भी शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *