देहरादून। उत्तराखंड के दूसरे सरकारी विभागों की तरह होमगार्ड में तैनात महिला कर्मचारियों को भी मातृत्व अवकाश मिलेगा। होमगार्ड विभाग की सिफारिश पर शासन ने इसके लिए हरी झंडी प्रदान कर दी है। अब महिला होमगार्डों को मातृत्व अवकाश के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।कमांडेंट जनरल होमगार्ड आईजी केवल खुराना की ओर से उत्तराखंड के होमगाडर््स को लगातार पुलिस विभाग की तरह सुविधा दिलाने का प्रयास किया जाता रहा है। अब तक विभाग में तैनात महिला होमगार्डों के लिए मातृत्व अवकाश की सुविधा नहीं थी लेकिन हाल ही में आईजी केवल खुराना की ओर से पुलिस और अन्य सरकारी विभागों में तैनात महिला कर्मचारियों की तरह महिला होमगार्डों के लिए भी शासन से मातृत्व अवकाश की सिफारिश की थी। सिफारिश के दौरान बताया गया था कि महिला सिपाही की तरह महिला होमगार्डों का भी आमजन की सुरक्षा और विभाग के दूसरे कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। महिला होमगार्ड भी पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी देती हैं। इस कारण महिला होमगार्डों को भी महिला सिपाही की तरह ही मातृत्व अवकाश मिलना चाहिए। शासन ने आईजी केवल खुराना की सिफारिश को गंभीरता से लिया। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने महिला होमगार्डों को भी मातृत्व अवकाश प्रदान करने की अनुमति दे दी। मातृत्व अवकाश के दौरान महिला होमगार्डों का वेतन नहीं कटेगा। उन्हें मातृत्व अवकाश का पूरा वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा मातृत्व अवकाश के दौरान उच्चाधिकारी महिला होमगार्ड के कुशलक्षेम की जानकारी भी लेंगे।
आज खबर के फेसबुक पेज को फॉलो करें लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
आज खबर के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
Chief Editor, Aaj Khabar