कई थानाध्यक्षों पर गिरी एसएसपी की गाज, किया एसएसपी कार्यालय से अटैच, देर शाम एसएसपी ने चलाई ट्रांसफर एक्सप्रेस।

कई थानाध्यक्षों पर गिरी एसएसपी की गाज, किया एसएसपी कार्यालय से अटैच, देर शाम एसएसपी ने चलाई ट्रांसफर एक्सप्रेस।
शेयर करे-

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने देर शाम कई दरोगाओं को इधर से उधर कर दिया है। एसएसपी ने जिले के 13 दरोगाओं का स्थानान्तरण किया है जिनमें से 9 दरोगाओं को एसएसपी कार्यालय से संबंध किया गया है जबकि चार दरोगाओं को नई जिम्मेदारी दी गई है। देर शाम जारी हुए ऑर्डर में हीरा नगर चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, ज्योलीकोट चौकी प्रभारी मंजू ज्याला, वनभूलुपरा थाने के दरोगा मनोज कुमार यादव, मुखानी थाना प्रभारी प्रमोद पाठक, आरटीओ चौकी प्रभारी संजीत कुमार राठौर, बेतालघाट थानाध्यक्ष महेश चंद्र जोशी, चोरगलिया थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर, एसओ कालाढूंगी नंदन सिंह रावत को एसएसपी कार्यालय से संबंद्ध किया गया है जबकि कालाढूंगी थाने में तैनात गगनदीप सिंह को भवाली, मल्लीताल कोतवाली में तैनात एसएसआई दीपक बिष्ट को कोतवाली लालकुंआ, भीमताल थाने में तैनात दरोगा भुवन चंद्र जोशी को रामनगर, हाईकोर्ट चौकी के नरेश चंद्र पंत का हल्द्वानी स्थानान्तरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *