जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार चुनाव में किए गए अपने वायदे को पूरा करती हुई दिखाई दे रही है। सरकार ने एक बार फिर गोतस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। गोतस्करी में संलिपत्ता पाए जाने पर एसएचओ समेत 40 कर्मचारियों के स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है। मामला अलवर जिले के जंगलों में पहाड़ी क्षेत्र के बीच बसे किशनगढ़ बास क्षेत्र के रूंध गिदावड़ा क्षेत्र में की गई है। पुलिस ने 25 गोतस्करों पर केस दर्ज किया है। साथ ही डिलीवरी में प्रयुक्त 12 से अधिक बाइक और पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है। गोमांस की हरियाणा में होम डिलीवरी की जा रही थी। बता दें कि राजस्थान के इस इलाके में लंबे समय से गौतस्करी की शिकायतें मिल रही थी। वहीं भाजपा ने भी सत्ता में आने के बाद गोतस्करी पर अंकुश लगाने का वादा किया था। भाजपा ने सत्ता में आते ही गोतस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी। जयपुर आइजी ने पूरे की जांच कोटपूतली बहरोड एसपी नमीचंद को सौपी है।
Chief Editor, Aaj Khabar