उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, पुल की रेलिंग तोड़ खाई में गिरी रोडवेज बस, दो की मौत, 18 घायल।

उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, पुल की रेलिंग तोड़ खाई में गिरी रोडवेज बस, दो की मौत, 18 घायल।
शेयर करे-

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाई 730 पर एक रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़कर खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को खाई से निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। चालक की हालत को नाजुक देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बलरामपुर डिपो की बस संख्या यूपी 47 टी 2648 गुरुवार रात करीब 11 बजे कैसरबाग लखनऊ से बढ़नी जा रही थी। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर में यात्रियों को उतारने के बाद बस बढ़नी के लिए निकली। बस में 36 यात्री सवार थे। राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर स्थित लौकहवा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में पलट गई। बस खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीण बस में फंसे लोगों को बहार निकालने की कवायद में जुट गए। वहीं हादसे की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। बस चालक, परिचालक समेत 30 वर्षीय मोहम्मद खान, भोजपुर संतरी निवासी 37 वर्षीय कृष्ण कुमार व अन्य घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया। चालक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। उधर कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया गया। इनमें दांग नेपाल के गुंगखोला निवासी 18 वर्षीय वीरू, कपिलवस्तु बढ़नी के कुशवा गांव निवासी 28 वर्षीय रामसागर, यही के 30 वर्षीय राधेश्याम, मड़ियांव लखनऊ की 20 वर्षीय लक्ष्मी, गौरा चौराहा के भगिया गांव की रहने वाली 40 वर्षीय चिनकना, औरहवा पचपेड़वा के 20 वर्षीय पिंटू विश्वकर्मा, यहीं के 28 वर्षीय उमर व 18 वर्षीय दुर्गेश कुमार का इलाज सीएससी में चल रहा है। वही हादसे में पचपेड़वा के औरहवा निवासी दिलीप प्रजापति पुत्र संतोष कुमार व अन्य की मौत हो गई। दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, पुल की रेलिंग तोड़ खाई में गिरी रोडवेज बस, दो की मौत, 18 घायल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *