नई दिल्ली। मानूस की विदाई का समय आ गया है लेकिन इसके बावजूद कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। उत्तर- प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश और शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश इस बात की गवाह है। जून-जुलाई में अच्छी बारिश के बाद अगस्त पूरी तरह सूखा रहा था। वहीं सितंबर के शुरुआत और अब अंत में हो रही बारिश ने थोड़ा राहत जरूर दी है। आईएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड और पूर्वाेत्तर भारत सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि सितंबर के शेष दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश होगी। शनिवार के बाद रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश के संकेत हैं। बाकी राज्यों की बात करें तो पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज आंधी (हवा की गति 30-40 किमी. प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है।
वहीं उत्तराखंड में कई जिलों के लिए अलर्ट किया गया है। रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
Chief Editor, Aaj Khabar